| News Details | 
		
			
                                          
                                         
                                        Press Note Dated-01/09/2020
                                         
                                        Posted on 02/09/2020     
                                         
                                                  
                                        बी. ए. /बी. बी. कॉम. अंतिम वर्ष व रि-अपीयर की परीक्षाएँ दिनाँक 10 सितम्बर, 2020 से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षा से संबंधित जानकारी करुक्षेत्र विश्वविद्यालय, करुक्षेत्र (kuk.ac.in) एवं राजकीय महाविद्यालय, बहरामपुर (बापौली), पानीपत की वेबसाइट gcbapauli.ac.in पर भी उपलब्ध हैं। 
विद्यार्थियों की सहायता व जानकारी हेतू महाविद्यालय द्वारा हेल्पलाइन की भी स्थापना की गयी है जिसके नंबर इस प्रकार हैं-99914227002, 7015910391, 9996723450, 9802208777                             
                                                                           
                                     |