Events and Activities Details
Event image

Alumni Meet 26-4-2023


Posted on 28/04/2023

प्रेस विज्ञप्ति :- दिनाँक 26 अप्रैल 2023 को सुबह 9 बजे को एलुमनी मीट का आयोजन किया जाएगा। जिसमे वर्ष 2010 से वर्ष 2023 तक राजकीय महाविद्यालय बेहरामपर बपौली पानीपत से पासआउट सभी पूर्व विदर्थी भाग ले सकते हैं। इस आयोजन के लिए बहुत से पूर्व छात्र- छात्राएं अपना रजिस्ट्रेशन करवाए हैं ! इस अवसर पर सभी पूर्व विदर्थी अपने अपने अनुभव साझा करेंगे। जिससे महाविदालय को बहुत ही मूल्यवान फीडबैक मिलेगा जिसका लाभ अन्य वर्तमान वा भाविष के विदार्थियो को मिलेगा। इस कार्यकर्म का आयोजन सरकारी आदेश के अनुसार किया जाएगा। कार्यकर्म के दौरान कैरियर कंसलिंग वा वक्तितव निर्माण वा राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान विषयो पर भी टॉक शो का आयोजन किया जाएगा। कार्यकर्म प्रभारी श्रीमती ऋतु गहल्यान ने विदार्थियों वा एनएसएस वालंटियर्स के माध्यम जनसूचना अभियान चलाया है और इस संबंध में जानकारी प्रैस विज्ञप्ति के द्वारा भी दी गई हैं। पीआरओ डॉक्टर दिनेश कुमार राजकीय महाविद्यालय बेहरमपुर बापौली पानीपत हरियाणा 🙏🙏🙏🙏