Events and Activities Details
Event image

Aazadi ka amrit mahotsav ke tahat


Posted on 13/08/2022

आज महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत उत्सव के तहत महाविद्यालय से बहरामपुर गेट, महाविद्यालय से बापौली अड्डे तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इसके अलावा महाविद्यालय में भाषण, नृत्य, काव्य पठन, नारा लेखन, पोस्टर निर्माण व निबन्ध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में अंजनी (बी. एस. सी.), काव्य पठन में निशु बी.ए. अंतिम वर्ष), नृत्य में संजू (बी.ए. द्वितीय वर्ष), नारा लेखन प्रतियोगिता में (श्वेता बी. द्वितीय वर्ष), पोस्टर निर्माण में रोबिन (अंतिम वर्ष) और निबंध लेखन प्रतियोगिता में मुस्कान रावल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी NSS श्री रामपाल, प्राध्यापक डॉक्टर दिनेश कुमार और कार्यकारी प्राचार्य श्री प्रवेश रंगा ने सभी छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को #हर घर तिरंगा अभियान# बारे में जागरूक किया और सभी से अपने घर पर 13 से 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का आह्वान किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी श्री रामपाल व पूरे स्टाफ सदस्यों की सभी गतिविधियों के सफल आयोजन पर बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर प्राध्यापिका श्रीमती अमनजीत, श्रीमती संगीता, श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती रितु मान, प्राध्यापक श्री खुशनन्दन, श्री जितेंद्र गुलिया और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों में श्री मोतीलाल, श्री मनीष धीमान, श्री रणबीर आदि उपस्थित रहे। [8/13, 7:14 PM] Bp Rampal Sir: अंतः में सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई।