Events and Activities Details
Event image

Aazadi ka Amrit Mahotsav 15-08-2022


Posted on 15/08/2022

महाविद्यालय में आज स्वतंत्रता दिवस (आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्ष) के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों, स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं और छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी। इस अवसर प्राध्यापक डॉ दिनेश कुमार और कार्यकारी प्राचार्य श्री प्रवेश रंगा ने सभी उपस्थित को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में इस राष्ट्रीय पर्व के महत्व बारे बताया। सभी को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी, निष्पक्षता और कानून सम्मत तरीके से कार्य करने को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। अंत में महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया और सभी स्टाफ सदस्यों और स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं, छात्र-छात्राओं को पौधें भेंट भी किये।