Events and Activities Details |
POSHAN Maah se sambandhit
Posted on 22/09/2022
महाविद्यालय में आज दिनांक 22.09.2022 को पोषण माह से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जिनमें भाषण प्रतियोगिता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बापौली अंजू मैडम के नेतृत्व में "महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण" नामक विषय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा व्याख्यान और स्वास्थ्य जाँच की गई। अपने व्याख्यान के माध्यम से सामुदायिक केंद्र की टीम के विशेषज्ञों ने छात्राओं की विभिन्न भ्रांतियों का समाधान किया। इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ मंजू देवी और राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्री रामपाल ने भी महिलाओं और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर अपने विचार रखे। कार्यकारी प्राचार्य श्री प्रवेश रंगा ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर मे स्वस्थ दिमाग का वास होता है। उन्होंने सभी छात्राओं से पोषण से से संबंधित आवशयक बातों का ध्यान रखने का आह्वान किया। इन सभी गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, महिला प्रकोष्ठ, युथ रेड क्रॉस व रेड रिबिन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। उपरोक्त सभी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश व लगन से प्रतिभागिता की। कार्यक्रम प्रभारी श्री रामपाल ने सामुदायिक केंद्र की पूरी टीम और सभी छात्राओं का हार्दिक धन्यवाद किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन व्यवस्था में श्रीमती रितु मान, श्रीमती रितु, श्रीमती अमनजीत, श्री नवीन कुमार व श्री जितेंद्र, श्री अभिषेक मोगा व श्री खुशनन्दन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान के साथ हुआ।
|